7 December 2025,

Sunday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा, बोली – लड़की हूं, लड़ सकती हूं…

Radhika Khera Resigns from Congress: कांग्रेस से इस्तीफा देकर राधिका ने कहा - आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूँ व अपने पद से इस्तीफ़ा दे रही हूँ।

2 min read
Google source verification
Radhika Khera resigns from Congress radhika khera congress politician radghika khera radhika khera tweets

Radhika Khera Resigns from Congress: राधिका खेड़ा मामले को लेकर छत्तीसगढ़ से दिल्ली तक सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। चुनावी माहौल में कांग्रेस पार्टी का एक ऐसा भी चेहरा साफ हुआ है, जहां छत्तीसगढ़ नेत्री और प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ बदसुलूकी की गई। रामलला मंदिर के दर्शन करने पर कांग्रेस के नेताओं ने राधिका खेरा के साथ बदतमीजी की नेताओं ने राधिका के साथ गाली-गलौज किया उसे बेइज्जत किया।

कांग्रेस से इस्तीफा देकर राधिका ने कहा - आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूँ व अपने पद से इस्तीफ़ा दे रही हूँ। हाँ मैं लड़की हूँ और लड़ सकती हूँ, और वही अब मैं कर रहीं हूँ। अपने व देशवासियों के न्याय के लिए मैं निरंतर लड़ती रहूँगी। कांग्रेस पार्टी के नेता इतने पर उतर आए की राधिका की बेइज्जती कर उसका वीडियो बनाया उसे कमर में बंद कर दिया।

यह भी पढ़ें: सुबह-सुबह राधिका खेड़ा का ट्वीट, बोलीं – भूपेश बघेल का असली चेहरा सामने लाऊंगी

राधिका ने कहा - खुलासा करूंगी…

लोकसभा चुनाव के बीच इस वक्त कांग्रेस पार्टी को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पार्टी की प्रवक्ता के साथ पार्टी के ही दिग्गज नेताओं ने गाली-गलौज कर बदसुलूकी की। पुरुष मानसिकता से पीड़ित राधिका खेड़ा सुशील आनंद के द्वारा प्रताड़ित होने के बाद न्याय की गुहार लगाती रही पर किसी ने एक नहीं सुनी।

प्रताड़ित होने के बाद राधिका खेड़ा ने सोशल मीडिया में कहा था कि, खुलासा करूंगी… भूपेश बघेल के लिए कहा कि, ‘दुशील’ को लेकर ‘कका’ का मोह एक लड़की की इज़्ज़त से बढ़कर है…. राधिका के ट्वीट सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुए, फिर भी पार्टी ने राधिका की न मदद की ना ही मामले में अब तक कार्रवाई की गई है। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि, सबसे पुरानी और राष्ट्रीय पार्टी में महिला के साथ दुर्व्यवहार किया गया और नेत्री न्याय के लिए ठोकरे खा रही है। हालांकि, मामले में कांग्रेस के प्रदेश पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने दोनों से पूछताछ की है।

यह भी पढ़ें:

कौन है राधिका खेड़ा

राधिका खेड़ा कांग्रेस नेत्री है। वह में राधिका कई पदों पर रह चुकीं है। राधिका छत्तीसगढ़ की राजनीति में ज्यादा सक्रीय है, तेज तर्रार प्रवक्तओं में राधिका की गिनती होती है। राधिका खेड़ा कांग्रेस की राष्ट्रिय मीडिया समन्वयक भी रह चुकीं है। कांग्रेस की राष्ट्रिय सचिव और सोशल मीडिया प्रमुख के पद पर भी थीं। पार्टी के नातों द्वारा किए दुर्रव्यवहार से राधिका ने कांग्रेस पार्टी को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

क्या है पूरा मामला

मंगलवार की शाम कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में राधिका खेड़ा और सुशील आनंद के बीच विवाद होने के बाद राधिका खेड़ा रोते हुए कांग्रेस भवन से निकल गई। उन्होंने सोशल मीडिया पर माता कौशल्या के मायके में बेटियों के सुरक्षित नहीं होने और पुरुष मानसिकता से ग्रसित लोगों के हावी होने को लेकर ट्वीट किया। अंत में लिखा करूंगी खुलासा।